यूपी के बदायूं जिले में इन दिनों डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के मरीजों की भरमार है। बिल्सी क्षेत्र के बांस बरौलिया गांव में डेंगू से 40 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली तो स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। चिकित्सा अधीक्षक तत्काल गांव पहुंच गए, लेकिन गांव में शिकायतकर्ता भी नहीं मिला।
चिकित्सा अधीक्षक की ओर से भ्रामक सूचना देने के आरोप में शिकायतकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सीओ को तहरीर दी है। बांस बरौलिया गांव में भी बुखार के मरीज मिले थे, पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों को उपचार कराया था। इस बीच सीएमओ डा.प्रदीप वार्ष्णेय के मोबाइल पर कॉल आई, मोबाइल पर कॉल करने वाले का नाम एबी गुर्जर दिख रहा था।
डेंगू से 40 की मौत का किया था दावा
कॉल करने वाले ने कहा कि बांस बरौलिया में डेंगू से 40 लोगों की मृत्यु हो गई है। सीएमओ तत्काल सर्विलांस अधिकारी और बिल्सी के चिकित्सा अधीक्षक के साथ गांव पहुंच गए। पूरे गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन सब कुछ सामान्य मिला। शिकायत करने वाले के मोबाइल पर कॉल किया गया तो बताया कि वह कृष्ण कुमार बरेली से बोल रहा है, उसे गांव के ही किसी व्यक्ति ने यह सूचना दी थी।
अफवाह फैलाने का लगाया आरोप
अधिकारी शाम तक गांव में इंतजार करते रहे, लेकिन शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा। चिकित्सा अधीक्षक की ओर से एबी गुर्जर/कृष्ण कुमार के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए सीओ बिल्सी को तहरीर दी है।
कराई गई डेंगू की जांच
उधर, बुखार प्रभावित गांवों में 96 लोगों की डेंगू की जांच कराई गई, जिनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। 290 लोगों की मलेरिया की जांच कराई गई, लेकिन किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली।