सिवनी : सिवनी में एक मामूली से बात पर चाकूबाजी की घटना में एक शख्स की मौत हो गई। दरअशल गणेश विसर्जन के दौरान आजाद वार्ड निवासी आनंद कश्यप से पियूष हेडाउ और उसके भाई निक्की का डीजे पर नाचते समय धक्का लगने की बात पर वाद विवाद हो गया। निक्की ने आनंद को पीछे से पकड़ा और पियूष ने चाकू से आनंद को चाकू मार दिया। चाकू लगने से आनंद गिर गया निक्की और पियूष मौके पर उसे छोड़कर भाग गए।
बता दे कि थाना कोतवाली अंतर्गत नवदीप स्कूल के सामने मठ मंदिर के पास हुए इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस की इस तेज कार्रवाई के बाद SP ने पूरी टीम को पुरुस्कार देने की घोषणा की है।