DELHI : संगम विहार इलाके में किराए के झगड़े में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही बीमार और बुजुर्ग मां और बहन की बुरी तरह से पिटाई कर डाली। अधमरे हालत में मां-बेटे को एम्स ट्रॉमा में भर्ती कराना पड़ा।
दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। उनकी शिकायत पर संगम विहार पुलिस आरोपित के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
एक ही बिल्डिंग में रहते हैं सभी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूजा कुमारी(30) बी ब्लाक, संगम विहार में अपने मां रामवती देवी और पिता नंदजी प्रसाद के साथ दूसरी मंजिल पर रहती हैं। जबकि उनका बड़ा भाई मनोज किराए पर पहली मंजिल रहते हैं। वह गली संख्या आठ/एक, रतिया मार्ग, संगम विहार में एक कपड़े का शोरूम चलाता है।
किराया मांगने पर गुस्सा हुआ बेटा और उसकी बहू
सात सितंबर को पूजा की मां-पिता की तबीयत खराब थी। तब पूजा किराया मांगने के लिए अपने भाई मनोज के पास गई। उनके साथ उनकी मां रामवती देवी भी थी। इस बात पर आरोपित बेटा और उनकी पत्नी मंजू गुस्सा हो गई।
लात-घूंसों से मारना किया शुरू
दोनों ने मां-बेटी को लात और घूसों मारना-पीटना शुरू कर दिया। उनके सिर, गले व हाथ में गंभीर चोटें आई। दोनों को नंद प्रसाद एम्स ट्रॉमा में भर्ती कराया। बाद में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी मनोज अपनी मां और बहन को जान से मारने की धमकी देता रहा। तब 24 सितंबर को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।