बाराहाट प्रखंड के बभनगामा गांव निवासी संजय मंडल व वकील मंडल की पुत्री घर के पास तालाब में स्नान कर रही थी। इसी दौरान एक बच्ची डूबने लगी तो दूसरी बच्ची जब उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी तो वह भी डूबने लगी। यह देख तीसरी बच्ची भी आगे बढ़ी थी। नहाने गए थे। तभी ये हादसा हुआ। बच्चे नहा रहे थे।
तीनों ही इस दौरान पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने तीनों को पानी से निकालकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाए। जहां तीनों बच्चियों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
मृत बच्चियों में संजय मंडल की 11 वर्ष की पुत्री किरण कुमारी, वकील मंडल की पुत्री जूही और ज्योति कुमारी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक,बच्चे नहा रहे थे।
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चों के डूबने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। तीनों की मौत की सूचना मिलते ही तीनों के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से किसी तरह शवों को बाहर निकाला।