उदयपुर । शहर के भूपालपुरा क्षेत्र से विचलित करने वाली खबर सामने आई है। जहां मेवाड़ कॉम्पलेक्स के एक फ्लेट में युवती की मौत सात दिन पहले हो गई थी और किसी को पता नहीं चला। जब फ्लेट से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो इसका पता चला। युवती का शव कमरे में पलंग से नीचे पड़ा मिला।
दिल्ली-मुम्बई जैसे मेट्रो सिटी में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन उदयपुर में इस तरह का यह पहला मामला है। भूपालपुरा थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मेवाड़ कॉम्पलेक्स के एक फ्लेट में तेजश्वेता ( 37) पुत्री जगदीश शर्मा का शव मिला है। उसकी मौत सात दिन पहले हो गई थी और इसके चलते बॉडी डिकंपोज हो गई थी।
बताया गया कि तेजश्वेता के पिता जगदीश शर्मा परिवार के साथ हीतावाला कॉम्पलेक्स में रहते थे, जबकि उनकी बेटी तेजश्वेता अकेली पिछले दो-ढाई साल से यहां रह रही थी। उसकी मौत किस कारण से हुई फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। उसने सुसाइड किया या अन्य मामला है, इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। उसके सुसाइड की आशंका पर कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन न तो किसी तरह का सुसाइड नोट मिला और अन्य साक्ष्य मिले। वह जिस कमरे में थी, उसका दरवाजा भी बंद था। ऐसे में इस बात की भी संभावना नहीं है कि उसकी हत्या की गई।