फतेहपुर बेरी इलाके में शराब पीने के दौरान दोस्तों में हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया और फिर एक दोस्त ने दूसरे को छत से नीचे गिरा दिया। छत से गिरने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें एम्स पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले में मृतक के दोस्त के बयान पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित दोस्त कौशलेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
ऐसे शुरू हुआ था झगड़ा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूलत: उत्तर प्रदेश के बांदा के मृतक राजेश दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में रहते थे और पेंटिंग का काम करते थे। पुलिस को दिए बयान में उनके सहकर्मी आकाश ने बताया कि पिछले आठ माह से वह सुल्तानपुर गांव में ही सुमित खारी के घर काम कर रहे हैं। उनके पास राजेश, कौशलेंद्र और विक्रम काम करते हैं।
21 सितंबर को विक्रम के चाचा सुरजीत के बेटे जन्मतिथि की पार्टी थी। इसमें सभी लोग पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान राजेश ने थोड़ी ज्यादा शराब पी ली। शराब पीने के दौरान कौशलेंद्र और राजेश का झगड़ा हो गया।
दोनों हाथापाई करते हुए घर के तीसरे तल पर चले गए। आकाश उन्हें समझाकर नीचे लाने लगे लेकिन दोनों में नीचे आते हुए फिर से हाथापाई हुई और सीढ़ियों पर कौशलेंद्र ने राजेश को नीचे गिरा दिया। वहां रेलिंग या खिड़की नहीं थी, ऐसे में राजेश सीधा दूसरे तल से नीचे बाहर सड़क पर आ गिरे।
दोस्तों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर अस्पताल पहुंची थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया और मामला दर्ज कर कौशलेंद्र को हिरासत में ले लिया।