चित्तौड़गढ़ जिले के दुगार गांव में गत दिनों वृद्ध दलित के सिर पर जूते रखवाकर उससे माफी मंगवाने के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने पिछले 24 घंटों में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से तीन को अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया गया।
बताया गया कि बेगूं उपखंड क्षेत्र की पारसोली थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पारसोली निवासी 21 वर्षीय दिनेश गुर्जर पुत्र देवालाल गुर्जर, 20 वर्षीय सुखदेव पुत्र नारूलाल गुर्जर एवं सारण निवासी 35 वर्षीय भेरूलाल गुर्जर पुत्र गोपीजी गुर्जर को मंगलवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें बुधवार दोपहर जेल भेज दिया गया।
जबकि सात आरोपी, जिनमें दुगार निवासी 60 वर्षीय उगमा पुत्र नंदा गुर्जर, 50 वर्षीय भंवरलाल पुत्र भैरू गुर्जर, 65 वर्षीय हजारीलाल पुत्र देवाजी गुर्जर, 36 वर्षीय रामचंद्र पुत्र काना गुर्जर, 60 वर्षीय जमना पुत्र भूदर गुर्जर, सारण निवासी 22 वर्षीय सुरेश पुत्र नाथुलाल गुर्जर व उडवा निवासी कन्हैयालाल पुत्र देवालाल गुर्जर शामिल हैं, उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया है।
यह था मामला
बताया गया कि इस साल जून में सालवी समाज का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें दुगार के भूरालाल गुर्जर और 70 साल के दलित बुजुर्ग डालू सालवी भगवान देवनारायण की बगड़ावत (फड़ वाचन) की कथा का मंचन किया था। लोगों का आरोप है कि गीत गाते समय डालू सालवी ने देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की। हालांकि कार्यक्रम के दौरान इस पर किसी का ध्यान नहीं गया।