पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पीलीभीत-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमरिया थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार की रात को थाना क्षेत्र के केसरपुर के पास पीलीभीत-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सितारगंज की ओर से आ रही एक बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
आमने-सामने की टक्कर में वाहनों के परख्च्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि हादसे में मुरादाबाद जिले के निवासी ट्रक चालक शकील (45) की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके अलावा बस में सवार महिला शीलू, सतीश, साहिल और राकेश समेत कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि देर रात सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर राजमार्ग पर आवागमन शुरू करवाया।