दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर गुरूवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की एक बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। इस हादसे में 21 यात्री के घायल होने की खबर है। घटना गाजियाबाद जिले में हवा-हवाई रेस्टोरेंट के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आनंदबिहार आईएसबीटी से चलकर उत्तर प्रदेश जा रही यूपी रोडवेज गाजियाबाद के हवा हवाई होटल के पास पहुंचने पर अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस 25 फुट गहरी खाई में जाकर गिरी। जानकारी के मुताबिक, बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।