सोनीपत : जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार बहालगढ़ थाना के नजदीक इंडेन गैस से भरा एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर गया। हादसे के बाद अनहोनी की आशंका के चलते इलाके में सनसनी फैल गई। हाईवे पर कैंटर पलटने से दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जैसे ही कैंटर पलटने की सूचना सोनीपत पुलिस व अन्य विभागों को लगी तो सभी विभागों के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाइड्रा क्रेन व अन्य संसाधनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर को खड़ा किया और हाईवे पर दोबारा आवागमन सुचारू करवाया। हालांकि कैंटर से गैस का हल्का सा रिसाव हो रहा है, जिसको देखते हुए कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और उसको ठीक करने में जुटे हैं।
वहीं गैस रिसाव होने के चलते मौके पर फायर बिग्रेड व स्वस्थ्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस विभाग ने अन्य विभागों की मदद से कैंटर को सीधा कराकर हाईवे से हटाया और गैस के रिसाव को बंद करने के लिए मौके पर इंडियन गैस के अधिकारी मौजूद हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे से वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी है, लेकिन इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
इस हादसे की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर जयपान सिंह ने बताया कि कैंटर कैसे पलटा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। अभी कैंटर को हटा दिया गया है, और हाइड्रा क्रेन की मदद से कैंटर को सीधा करा दिया गया है। इस दौरान फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद रहीं। अब गैस रिसाव बंद हो गया है और हाईवे को शुरू करवा दिया गया है।