इंदौर शहर की क्राइम ब्रांच टीम ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर सहित सप्लायर को पकड़ा है। उसके पास से 20 लाख रुपए की ब्राउन शूगर बरामद की गई है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है कि आरोपी ड्रग्स कहां से ला रहा था और किस बेचने जा रहा था।
क्राइम डीसीपी के अनुसार मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स लेकर बेचने की फिराक में आने वाला है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच टीम और गांधीनगर पुलिस नें मिलकर संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान सुपर कॉरिडोर स्थित एम आर ग्रीन्स के यहां पर बदमाश को पकड़ा गया मौके पर आरोपी के पास से अंतर्राष्ट्रीय कीमत के अनुसार 20 लाख रूपये से कि 205 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कि गई है।पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित पिता बबलू शर्मा निवासी 174 नंदन नगर थाना चंदन नगर क्षेत्र होना बताया है। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि यह ड्रग्स कहां से लाया था और इंदौर में किसे बेचने वाला था और उसके साथ में कौन-कौन शामिल है। हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।