रायपुर: दंतेवाड़ा में आज बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को प्रभारी ओम माथुर और सहप्रभारी नितिन नवीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रथ पर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान रथ पर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान जमकर भारत माता के जयकारे लगे। लोक नर्तकों ने अपने नृत्य से रथ का स्वागत किया।
आपको बता दे कि इससे पहले अमित शाह इसका शुभारंभ करने वाले थे। लेकिन उनका छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि जगदलपुर में खराब मौसम की वजह से दिल्ली से शाह का प्लेन टेकऑफ नहीं कर सका है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनानी है। किसी से भी पूछो 2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो एक ही आवाज आती है नरेंद्र मोदी बनेंगे। इसलिए बस्तर की 12 और छत्तीसगढ़ सारा हम जीतेंगे।
कांग्रेस ने साधा निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छ्त्तीसगढ़ दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की कथित परिवर्तन यात्रा फ्लॉप है और कहा कि दंतेवाड़ा में जनता ही नहीं पहुंची है।
वही पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश की जनता परिवर्तन करना चाहती है। आपका आशीर्वाद मिलेगा और परिवर्तन होकर रहेगा। बस्तर के तेंदूपत्ता तोड़ने वालों का कांग्रेस ने अपमान किया। हमने चरण पादुका योजना शुरू की थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया।