कैमूरः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सनातन पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के दिए विवादित बयान पर कहा कि सनातन धर्म पर बोलने का किसी को अधिकार नहीं है। किसी के भावना को ठेस पहुंचाना नहीं चाहिए।
बता दें कि मंगलवार को चिराग पासवान कैमूर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो विपक्षी दलों का गठबंधन बना है वह एंटी सनातन की सोच के लिए है। यह लोग इसलिए इस तरह की बात करते हैं क्योंकि इनके पास कोई विकास का मुद्दा नहीं है। इनके पास ना कोई नीति है ना ही कोई नियत है नेतृत्व का भी अभाव है। सनातन को गाली देकर ये लोग आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।
वहीं बिहार में हो रहे अपराधी घटनाओं पर चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता बिहार नहीं है। प्रदेश में जितनी भी घटनाएं हो रही हैं। उसे छोड़कर हमारे मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान नए गठबंधन की तरफ है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा को पार कर रहा है।