जयपुरः राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार में रखे सिलेंडर के फटने के कारण एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में सिलेंडर के फटने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सर्किल अधिकारी (शहर) प्रशांत कौशिक ने बताया कि मृतक की पहचान न्यू चावला कॉलोनी निवासी संकेत बंसल (24) के रूप में की गई है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि कार चालक युवक मोबाइल पर कर रहा था, तभी अचानक कार में रखे गैसे से भरे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और फट गया। हादसा इतना भयानक था कि धमाके के बाद कार की छत दूर जाकर गिरी और चालक को बचने का मौका भी नहीं मिल सका।
वहीं इसके अलावा श्रीगंगानगर जिले के ही राजियासर थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत के पास बने घर में लगी आग के चपेट में आने से एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि ठेठार गांव में खेत में बने एक घर में आग लगने से ज्योति राजपूत और उसके दो मासूम बच्चे सार्थक (3) और मोहित (1) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आग केरोसिन के तेज से लगी है।
घर में आग लगने के समय मृतका और उसके बच्चों के अलावा कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि मृतका का पति खेती करता है और खेत के पास ही बने घर में उसका परिवार रहता है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मंगलवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। मृतका के परिजनों की ओर से शिकायत करने पर मामला दर्ज किया जाएगा।