महाराष्ट्र में ठाणे में एक निर्माणाधीन 42 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत के एक दिन बाद उनके कई सहकर्मी सोमवार को उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए गृह राज्य बिहार ले आए। शवों को देखते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
मुंबई के अंधेरी में एक अन्य स्थल पर काम करने वाले रमन कुमार दास ने ठाणे सिविल अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘जिन सात लोगों की मौत हुई, वे ढांचे को पानी की सीलन से बचाने के लिए किए जा रहे कार्य में लगे हुए थे।” उन्होंने बताया कि मृतकों के दोस्त अस्पताल में मौजूद रहे। शवों को अंतिम संस्कार के लिए बाद में बिहार में उनके गांव लाया गया। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की ठाणे इकाई के प्रमुख संजय वाघुले और शिवसेना (यूबीटी) नेता केदार दिघे ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बाल्कुम इलाके में रविवार शाम एक निर्माणाधीन 42 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले 7 मजदूरों में से 4 मजदूर बिहार के समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बरेठा टोला के रहने वाले थे। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक संवेदना व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।