फतेहपुरबेरी थाना क्षेत्र के गदईपुर इलाके में स्थित एक फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता संदीप गदईपुर स्थित एक फार्म हाउस के देखरेख का काम करते हैं।
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि छह सितंबर को रात 07.48 बजे गदईपुर के पंडित बेबी दिव्यांश के एक स्वीमिंग पूल में डूबने के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक बच्चे के पिता संदीप का बयान रिकॉर्ड किया गया।
पार्क में खेल रहा था बच्चा
उन्होंने बताया कि वह गदईपुर के फार्म संख्या 10 स्थित एक घर के देखरेख का काम करते हैं और परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं। उसी घर में एक स्वीमिंग पूल है। छह सितंबर को सुबह करीब 10 बजे वह फार्म परिसर स्थित पार्क में अपने साथियों के साथ काम कर रहे थे और उनका बेटा दिव्यांश वहां खेल रहा था।
एम्स में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
कुछ समय बाद उन्होंने देखा तो उनका बेटा वहां नहीं था। इसके बाद उन्होंने पार्क व स्वीमिंग पूल में बच्चे को तलाशना शुरू किया तो उनका बेटा पूल के अंदर पड़ा मिला। आनन फानन में बच्चे को इलाज के लिए एम्स लाया गया जहां इलाज के दौरान सात सितंबर को चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।