सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में अपराध शाखा ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, अपनी अय्याशी व शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश का रिमांड कर दिया गया है। ताकि गहनता से पूछताछ किया जा सके।
बता दें कि सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो दोस्त धीरज और पवन की मुलाकात सोनीपत जेल में करीब 1 साल पहले हुई थी। दोनों दोस्तों ने अपने शौक व अपने अय्याशी को पूरा करने के लिए जेल में ही एक ऐसे गिरोह की प्लानिंग की। साथ ही सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे और उत्तर प्रदेश में कई लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने पिछले महीने पहले तो खरखौदा थाना प्लास्टिक से भरे ट्रक व कुंडली थाना से एक चावल से भरे ट्रक को अपना शिकार बनाया था। इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में इस गिरोह ने एक गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे डाला था। इस गिरोह के मुख्य सरगना पवन पर हत्या लूट डकैती जैसे 20 से ज्यादा संगीन अपराध को अंजाम देने का आरोप है।
वहीं इस गैंग ने गन्नौर के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार देना था, लेकिन उनकी यह योजना कामयाब नहीं हो पाई। उससे पहले ही ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस गिरोह में पवन, धीरज, गुरनाम , सचिन , अनिल और दीपक शामिल है। उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि उनसे गहनता से पूछताछ की जा सकें। सोनीपत क्राइम एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत सीआईए 1 की टीम ने हत्या, लूट व अन्य संगीन आपराधिक मामलों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों को कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।