कैथल: चीका पुलिस ने भागल गांव में स्थित कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर विकास शर्मा की शिकायत पर बैंक कर्मियों सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ 27 लाख 56 रुपयों से की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस को दी शिकायत में बैंक मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि 2021 में वह भागल गांव के कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत था। वहां पर लाभ सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर ने उसके नाम के आईडी पासवर्ड चोरी करके अपने खाते में प्रवीण कुमार पुत्र रामकुमार व लक्ष्मी देवी पत्नी जागीर सिंह व अन्य खातों का फर्जी इस्तेमाल करके एचडीएफसी बैंक पिहोवा के खातों में 27 लाख 56 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी।
इस पूरे गबन में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड महिपाल व लाभ सिंह के ससुर धर्मपाल ने आपसी साजिश रच कर यह सारा पैसा मिल बांट कर अपने खाते में डाल लिया था। बैंक का सारा पैसा बैंक मैनेजर विकास शर्मा द्वारा भर दिया गया था। उसके बाद बैंक मैनेजर द्वारा आरोपियों से पैसा लेने बारे पंचायती तौर पर बातचीत हुई। जिसमें आरोपियों ने गबन की गई सारी रकम वापस लौटने की बात की थी, लेकिन तीन-चार बार पंचायत होने के बावजूद भी आरोपियों द्वारा मैनेजर द्वारा बैंक में जमा करवाई गई रकम वापस नहीं लौटी। इसके बाद अब मैनेजर विकास शर्मा की शिकायत पर चीका पुलिस ने लाभ सिंह, धर्मपाल, महेंद्र सिंह, महिपाल सिक्योरिटी गार्ड, बलराम सिंह, बलराम सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए गुहला डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बैंकों मैनेजर विकास शर्मा की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।