एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि एशिया कप 2023 के ओपनिंग में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया।
इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम मजबूत नजर आ रही है, लेकिन भारत-पाक के मैच पर खतरा मंडरा रहा है। श्रीलंका के पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में मौसम बेईमान हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, भारत-पाक मैच के दिन कैंडी में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जानते हैं भारत-पाक मैच के दिन पल्लेकेल का मौसम कैसा रहेगा?
भारत-पाक मैच पर मंडरा रहा है खतरा
दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, कैंडी में भारत-पाक मैच में 80 फीसदी बारिश की संभावनाए हैं। उमस भी रहेगी और हर खिलाड़ी की जर्सी पसीने से गीली होना तय है। अगर तापमान की बात करें तो कैंडी का तापमा 22 डिग्री से 27 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्मीद है।