शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (तिलहर) प्रियांक जैन ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव में प्रियांशु (10) और उसके रिश्तेदार संदीप (11) तालाब में नहाने गए थे और उसी दौरान ही गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूब कर मौत हो गई। जैन ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रक्षाबंधन के पर्व पर ऐसी घटना के कारण दो परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए घुसे थे। पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। जानकारी के मुताबिक हजरतपुर गांव निवासी धर्मेंद्र का 14 वर्षीय पुत्र संदीप और उसका फुफेरा भाई 12 वर्षीय प्रियांशु निवासी रघवापुर बृहस्पतिवार की सुबह पशु चराने के लिए तालाब के किनारे गए थे। दोनों तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान डूबकर मौत हो गई।
जानकारी होने पर ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। बता दें कि निगोही के राघवपुर निवासी सुधीर की पत्नी उर्मिला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी। त्योहार पर बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।