दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर रोहतक में मदीना गांव के पास वीरवार सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा ओवरस्पीड कार के हाईवे से उतर कर के खेतों में पलटने से हुआ। मृतक की पहचान जींद के गांव करेला निवासी अनूप के तौर पर हुई है। घटना वीरवार सुबह 8:30 बजे हुई है।
अनूप के साथ कार में सवार दूसरे युवक को भी काफी छोटे आई हैं। उसे गंभीर हालत में पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कर गया है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि अनूप और उसका दोस्त किसी काम से रोहतक से हिसार की तरफ जा रहे थे। मदीना गांव के पास उनकी कार ज्यादा स्पीड होने के कारण अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार पलटी मारते हुए नीचे खेतों में गिर गई।
हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी सूचना
हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बहु अकबरपुर थाना पुलिस ने मौके पर घायलों को संभाल तब तक अनूप की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को को इसकी सूचना दे दी है।