केंद्र सरकार ने भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय ने उन्हें CRPF कमांडो के साथ वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। अब विधायक के साथ पहले घेरे में CRPF और दूसरे घेरे में यूपी पुलिस रहेगी। बता दें कि विधायक आकाश सक्सेना सपा नेता आजम खान के धुर विरोधी हैं। उन्होंने आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं।
आकाश सक्सेना ने आजम खान के किले को किया था ध्वस्त
सपा नेता आजम खान को बीती 27 अक्टूबर 2022 को एक भड़काऊ भाषण मामले में MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी। जिससे उनकी विधायिकी चली गई थी। ठीक इसके 2 महीने बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। जिसमें भाजपा के आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम रजा को हरा कर इस सीट पर कब्जा कर लिया था। आकाश सक्सेना की बदौलत पहली बार यह सीट भाजपा के खाते में आई। जिसके बाद से आकाश सक्सेना प्रदेश और केंद्र के शीर्ष नेताओं की नजरों में आ गए।
आजम खान के धुर विरोधी हैं आकाश सक्सेना
आकाश सक्सेना ने आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। इसमें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट और 2 पेन कार्ड के मुकदमे भी शामिल हैं। बता दें कि यह मुकदमा लगभग पूरा हो चुका है। कोर्ट कभी भी इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है। वहीं, अब माना जा रहा है कि इन सभी कारणों के चलते केंद्र सरकार ने आकाश सक्सेना को वाई प्लस सिक्योरिटी का बड़ा तोहफा दिया है।