आईएमटी मानेसर थाना एरिया में तेज रफ्तार ट्रक ने सडक़ क्रॉस कर रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की गोद में बैठी बच्ची की मौत हो गई। जबकि महिला भी घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और ट्रक चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में एमपी के टीकमगढ़ निवासी गोविंददास केवट ने कहा कि वह गुडग़ांव के मानेसर में अपने परिवार सहित किराए पर रहता है। वह यहां राजमिस्त्री का काम करता है। रक्षाबंधन के चलते वह अपनी पत्नी जयंती व 2 वर्षीया बेटी हंसिका के साथ 26 अगस्त को अपने गांव जा रहा था। दोपहर करीब 2 बजे वे आईएमटी चौक फ्लाईओवर से करीब 100 मीटर आगे हाईवे क्रास कर रहे थे।
हंसिका को उसकी मां ने गोद में ले रखा था। इसी दौरान पचगांव की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी पत्नी व बेटी सडक़ पर गिर गए। हादसे में जयंती व हंसिका घायल हो गई। जिनको उपचार के लिए सेक्टर-10 सिविल अस्पताल ले जाया गया। हंसिका को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।







