पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के गढ़ बुधनी के भेरूंडा पहुंचे, जहां नगर के सोना पैलेस गार्डन में आदिवासी जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की और आदिवासियों की समस्याएं सुनी। इसके बाद पद मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और समस्त अधिकारियों से आदिवासी अधिकार पत्र को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विश्रामगृह में प्रेस वार्ता की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीहोर जिले की राजस्व संपदा से आया 12-13 सौ करोड़ रुपए जो पूरे जिले में ना देखा उसका उपयोग मात्र बुधनी विधानसभा में किया गया जो कि गलत है, वही 20 -25 लाख चिन्ह पंचायतों को दिया जिसका दुरुपयोग किया गया है। भाजपा नेता रघुनाथ सिंह भाटी की पंचायत को 53 लाख रूपए दिए, जबकि अन्य पंचायतों कोई राशि नहीं दी गई, जिसको लेकर सरपंच द्वारा आंदोलन किया जा रहा।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार में बिल 100 रूपए किया गया था तो वही शिवराज सिंह चौहान ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन कह दिया, अब हमारी सरकार बनती है तो फिर 100 यूनिट बिजली दी जाएगी। वही आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों को दी जाने वाली स्कूटी भी स्वयं खरीद रहे, और शिवराज के राज में कमिशन खोरी हो रही है।
दिग्गी राजा ने कहा कि गौमाता सड़कों पर मर रही है, इस गौ हत्या का पाप शिवराज और भाजपा को लगेगा। मेरी सरकार मे मध्यप्रदेश पर 23 हजार करोड़ का कर्ज था जो अब 3 लाख 50 हजार करोड़ का हो गया है। जो कि प्रति व्यक्ति लगभग 45 हजार का कर्जदार है। शिवराज सरकार द्वारा 20 करोड़ रुपए प्रचार प्रसार पर खर्च कर रही है, वही धर्म के नाम पर लूट हो रही है। अगर हमारी सरकार बनती है तो मौजूदा अध्यक्ष की जांच कराई जाएगी।