करनाल : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। आज हम आपको ऐसी ही एक खबर बताने जा रहे हैं जिसको पढ़कर आपको हंसी भी आ सकती है। आमतौर पर माना जाता है कि बदमाश हर कृत्य में सधे हुए होते हैं और वे ऐसी कोई भी गलती करने से बचते हैं जिससे वे पुलिस के हाथों पकड़े जा सकें, लेकिन कई बार एक गलती उन्हें भारी पड़ जाती है। दरअसल, हरियाणा के करनाल स्थित एक गांव में पुलिस एक बदमाश को पकड़ने गई थी। जिसके बाद पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने देसी पिस्टल निकालकर फायर करना चाहा, लेकिन फायर उससे पहले हो गया और उसके बैक में गोली आरपार हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार करनाल के तखाना गांव में पुलिस की CIA 2 की टीम बदमाश पवन उर्फ मौत को पकड़ने गई थी। इस दौरान उनके बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि पवन ने पुलिस पर फायर करना चाहा था, लेकिन इसी दौरान उसकी खुद की देसी पिस्टल ने उसे घायल कर दिया। पवन ने जैसे ही पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायर करना चाहा, इतने में गोली उनके बैक को चीरते हुए आरपार हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बदमाश पवन पर शराब के ठेकेदार से फिरौती मांगने का आरोप है और उसपर कई केस दर्ज हैं।
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पवन उर्फ मौत शराब ठेकेदारों से फिरौती मांगता है। उसके ऊपर कई मामले दर्ज हो चुके हैं। आज सुबह CIA 2 बदमाश को पकड़ने गई थी। इस दौरान पवन बाइक से भागने लगा था। पुलिस को सामने देख उसने अपनी देसी पिस्तौल से फायर करना चाहा, लेकिन जब जेब से जल्दबाजी में पिस्टल निकालने लगा तो उसे खुद को गोली लग गई। उसके बैक साइड से गोली आरपार हो गई। घायल को पकड़कर पुलिस हॉस्पिटल लेकर आई है, जहां उसका इलाज चल रहा है।