समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि घोसी विधानसभा चुनाव का फैसला देश की राजनीति में बदलाव लाएगा। सपा प्रमुख यहां कोपागंज के बापू इंटर कॉलेज के मैदान में घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया।
‘घोसी विधानसभा के एक-एक वोट का संदेश देश में जाने वाला है…’
विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ के गठन के बाद हो रहे इस उपचुनाव में यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कई आरोप लगाए। उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘‘अगर आपको मुकाबला भी करना पड़े तो अपने वोट के अधिकार के लिए मुकाबला करना, क्योंकि घोसी विधानसभा का संदेश केवल उत्तर प्रदेश के लिए नहीं है। घोसी विधानसभा के एक-एक वोट का संदेश देश में जाने वाला है क्योंकि देश में कहीं और ऐसा चुनाव नहीं होने जा रहा है।”
यह महत्वपूर्ण लड़ाई है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने ‘इंडिया’ के घटक दलों से मिले समर्थन की ओर संकेत करते हुए कहा कि ‘‘ऐसा चुनाव शायद ही प्रदेश में देखने को मिला होगा। जहां पर सपा के प्रत्याशी के लिए जाति धर्म की सभी सीमाएं टूट गई। अगर जाति धर्म की सीमाएं टूटी हैं तो दलों के सब बंधन टूट गए।” उन्होंने कहा, ‘‘जो दल कभी हम लोगों के खिलाफ थे, आज सब सपा का समर्थन कर रहे हैं। हम उन दलों को बधाई देते हैं जो समाजवादियों का साथ दे रहे हैं। यह महत्वपूर्ण लड़ाई है। यह छोटी लड़ाई नहीं। यह बड़ा फैसला होगा आपका। यह ऐसा फैसला होगा जो देश की राजनीति मे बदलाव लाएगा।”
‘जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक गैर बराबरी खत्म नहीं होगी…’
सपा प्रमुख ने कहा,‘‘जब से समाजवादी और देश के दल एक हो गए, जबसे ‘इंडिया’ गठबंधन बना, लोग (सत्तापक्ष) घबराए हुए हैं।” यादव ने कहा,‘‘जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक गैर बराबरी खत्म नहीं होगी… इसलिए समाजवादी और हमारे साथी बाबा साहब और राम मनोहर लोहिया के सपनों को पूरा करने के लिए नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के संघर्ष के रास्तों पर चलकर बदलाव लाना चाहते हैं।”