दयालपुर इलाके में उधार की रकम न चुकाने पर बदमाशों ने एक युवक के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। दहशत फैलाने के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने वारदात करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से दो मोटरसाइकिल, दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों की पहचान समद उर्फ आसिफ, सैम उर्फ कैफ, साबिर उर्फ इकरार हुसैन, साकिब उर्फ भूरा व साजिद उर्फ आलू के रूप में हुई है।
जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार रात को दयालपुर इलाके में पानी के कारोबारी जाहिद के घर पर गोलियां चलाई थी। गोलियां किसी को लगी नहीं थी। कारोबारी व उसके परिवार को धमकाने के बाद आरोपित फरार हो गए।
थानाध्यक्ष अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस ने वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले व कई लोगों से पूछताछ की। पहचान होने पर पुलिस ने साजिद और सैम को दयालपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वारदात को मुख्य आरोपित साकिब उर्फ भूरा है।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपित समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया। साकिब ने पुलिस को बताया कि कारोबारी के बेटे ने उससे एक लाख रुपये उधार लिए थे। वह रकम लौटा नहीं रहा था, उसे धमकाने के लिए उसने उसके घर के बाहर गोलियां चलाईं।