गयाः बिहार के गया जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। आपसी मारपीट में 6 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के धनवा बिगहा गांव का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई। एक दबंग गुट ने दूसरे गुट के लोगों पर हथियार से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
सभी घायलों का इलाज अनुग्रह नारायण अस्पताल में चल रहा है, जिनमें एक की हालत गंभीर है। उधर, मारपीट के पीछे की मूल वजह जमीन बताई जा रही है। लेकिन, बताया जा रहा है कि बीती रात बैल के खुल जाने को लेकर झगड़ा हुआ था।