करनाल : करनाल की निगदू नहर में चार चचेरे भाई डूब गए। इनमें से दो को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया जबकि दो युवक डूब गए। डूबने वाले दोनों चचेरे भाई दिल्ली से आए थे। वह करनाल स्थित पैतृक गांव में धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आए हुए थे।
संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरे चारों युवक
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी सुनील उर्फ अनिल, आनंदपुर धाम दिल्ली के बॉबी और साहिल निगदू के गांव बीड-बड़ालवा में अपने चचेरे भाई अमित के पास आए हुए थे। उन्होंने पहले अपने गांव के धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद वह दोपहर करीब एक बजे गांव के पास स्थित हाबड़ी नहर आ गए थे। चारों युवक नहर की पटरी से गुजर रहे थे तो इस दौरान सभी नहर किनारे बैठकर अपने हाथ पांव पानी से साफ कर रहे थे। इसी बीच अचानक चारों युवक संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गए। पानी में गिरे अमित व साहिल ने तैर कर अपनी जान बचाई, जबकि सुनील व बॉबी देखते ही देखते उनके सामने पानी में डूब गए। उन्हें डूबता देख दोनों युवकों ने आसपास के लोगों को आवाज लगाई। लेकिन तब तक सुनील व बॉबी पानी में गायब हो चुके थे।
कुछ साल पहले ही हुई थी दोनों की शादी
दोनों युवक शादीशुदा थे। कुछ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। सुनील का एक लड़का है। जबकि बॉबी की पत्नी गर्भवती है। उधर पुलिस व गोताखोरों की टीम नहर में सर्च अभियान चलाकर दोनों की तलाश कर रही है।