इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हवाला के 8 लाख रूपये नगद तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी कई सालों से हवाला का काम कर रहा था और उज्जैन की डी गैंग को प्रोटेक्शन मनी देता था। डी गैंग का भी अवैध वसूली और हवाला का कामकाज है।
दरअसल इंदौर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर कुछ दिन पहले गाड़ी में डीजल भरवाने के बाद 3100 नहीं देने की बात को लेकर प्रवीण पुताई नामक बदमाश ने पिस्तौल से फायर कर दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे लगातार पूछताछ की। इस दौरान पकड़े गए आरोपी ने इस बात की जानकारी दी कि वह पिस्टल अभय गुप्ता नामक व्यक्ति की है और गाड़ी भी उसी की है और इस गाड़ी के माध्यम से वह कुछ रुपए लेकर जा रहा थे। पुलिस मोबाइल नंबर और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अभय गुप्ता नामक आरोपी को गिरफ्तार किया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह इंदौर शहर का एक बड़ा हवाला कारोबारी निकाला।
आरोपी इंदौर के कुछ सियागंज के व्यापारियों से हवाला के रुपए लेकर महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों पर भेजने का काम करता था और इसी के चलते वह अपनी गाड़ी में पिस्टल भी रखता था। साथ ही पुलिस ने जब अभय गुप्ता को गिरफ्तार किया और जब उसके घर व अन्य जगहों पर दबीश दी तो उसके पास से 80 लाख रुपए नगद व तीन पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किए तो वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में अभय गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि उसने पिस्टल अलिराज पुर के दो युवक से खरीदी थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो सिकलीगरों को भी गिरफ्तार किया है जो उसके कहने पर उसे पिस्टल उपलब्ध करवाते थे।