पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, जिला पुलिस ने करोड़ों रुपए के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि सोना उस तस्कर के पेट में बेल्ट की तरह बंधा हुआ था।
बंगाल से महाराष्ट्र जा रही थी खेप
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपने पेट पर सोने की बिस्किट को बांधकर बस में सफर कर रहा था और इसे पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते महाराष्ट्र सप्लाई किया जाना था। बरामद सोने की कीमत 4 करोड़ के पास बताई जाती हैं। बताया जा रहा है कि बायसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोने की बहुत बड़ी खेप जिले से होकर गुजरने वाली है। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और दालकोला चेक पोस्ट पर चेकिंग करने लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बस को रोक कर शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 5 किलो 840 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद की। सोना उस लड़के के पेट में बेल्ट की तरह बंधा हुआ था।
जांच में जुटी पुलिस
पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बरामद सोने की कीमत 3 करोड़ 53 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक सोना लेकर सिलीगुड़ी से पटना जा रहा था। वहां किसी अन्य व्यक्ति को सोना डिलीवरी देना था। पुलिस की मानें तो आरोपी के पास बरामद सोने के कुछ भी वैध कागजात नहीं हैं और आरोपी सोमनाथ महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला हैं। वहीं, अब पुलिस गोल्ड रैकेट के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं, क्योंकि पुलिस की गिरफ्त में चढ़ा आरोपी सोमनाथ महज एक कुरियर मैन की तरह हैं, जिसे माल पहुंचाने के बाद कुछ हजार रुपए मिलते। अब देखना दिलचस्प हैं कि कब तक अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जाते हैं।