सोनीपत : दादा-दादी और पोते-पोती के प्यार को अटूट कहा जाता है। दादी-दादा अपने बच्चों से ज्यादा प्यार आपने पोते-पोतियों से करते है, लेकिन सोनीपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। जहां बुजुर्ग महिला ने अपनी तीन माह की पोती को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव भड़ाना के रहने वाले राजेंद्र नाम के शख्स ने दिल्ली की रहने वाली महिला से इंटरकास्ट लव मैरिज की थी जिसके बाद से उसका पूरा परिवार उसे खफा नजर आ रहा था, लेकिन इस परिवार में देर रात इतना झगड़ा बढ़ा कि राजेंद्र की मां ने पहले तो उसकी पत्नी के साथ झगड़ा किया और बाद में उसकी तीन माह की मासूम बेटी को अपने हाथों में लिया और फर्श पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
मृतक मासूम बच्ची के पिता राजेंद्र का कहना है कि उसकी मां ने ही उसकी तीन माह की मासूम बेटी को फर्श पर पटक पटक कर मार डाला है उसने बताया कि उसने दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ इंटर कास्ट मैरिज की थी जिसके चलते उसकी मां पत्नी पर फब्तियां कसती आ रही थी और जब वह घर आया तो वह बिजली ठीक करने ऊपर गया तब पहले तो उसके भाई ने उसे पकड़ कर नीचे डाल दिया और उसके पिता ने उसकी पत्नी को दबोच लिया और बाद में उसकी मां ने उसकी मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।
वहीं मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि गांव भदाना के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने अपनी मां व पिता और अपने भाई के खिलाफ शिकायत दी है कि लड़ाई झगड़े में उन्होंने उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।