फिरोजपुरझिरक: मृतक लियाकत के पुत्र रोनिस गांव राजोली ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि शहर की अनाज मंडी के सामने हमारी स्पेयर पार्ट्स की दुकान है जिस पर मैं और मेरे पिता दोनों दुकानदारी करते है। आरोपी हमारी दुकान से स्पेयर पार्ट्स का सामान उधार लेते थे जिस कारण इनका हमारी दुकान आना-जाना लगा रहता था। इन लोगों ने कुछ माह पूर्व हमारी दुकान से सामान खरीदा था। जिसका उधार रुपये बकाया था। रोनिस ने शिकायत में आगे बताया कि मेरे पिता लियाकत समय समय पर अपने दुकान की उधारी मांगता थे। लेकिन आरोपी बार-बार मेरे पिता से झूठ बोलकर उनको टरकाते रहते थे। इसके चलते ये मेरे पिता से रंजिश रखने लगेे।
शुक्रवार को लगभग पांच से छ: बजे आरोपी सल्लू उर्फ सलमुदीन अपने हाईवा डम्पर मे हमारी दुकान के पास शहजाद मिस्त्री की दुकान पर कुछ काम करा रहा था। पड़ोस की दुकान पर खड़ा देख मेरे पिता ने आरोपी सल्लू से हमारी दुकान कर पुराना उधार के रुपये मांगे तो उसने ने कहा कि आज तेरा हिसाब किताब चुकता करेने के लिए ही हम लोग आए है। गाड़ी में काम हो जाने दो। तुम्हारे उधार के पैसे चुका देंगे। उसी समय वहां पर सभी आरोपी मौजूद थे। रात को लगभग नौ बजे के आस पास आरोपियों की गाड़ी मे काम हो गया था। जब गाडी मे काम हो रहा था तो उस समय सभी आरोपी बार बार एक तरफ जाकर आपस मे सलाह मशवरा कर रहे थे। जिसमें आरोपी सल्लु उर्फ सलमुदीन, सलीम उर्फ बनिया व जलीश के अलावा अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
गाड़ी का काम कराकर गाड़ी को ले जाने लगे पैसे मांगने पर मारपीट पर उतारु हो गये और कहा कि अगर दुबारा पैसे मांगे तो जान से मार देगें। लाठी डंडों से मारपीट कर गाड़ी को पिता के उपर चढ़ाकर कुचल दिया। जिससे उन्हें काफी चोटे आईं और वह खून में लहूलुहान हो गए। सभी आरोपियों अपनी बोलेरो गाड़ी मे बैठकर वहां से भाग गये। मौके में मौजूद मैं और अन्य लोगों की मदद से पिता को अस्पताल मांडीखेड़ा लेकर गया। वहा पर डॉक्टरों ने मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया।
वर्जन-
‘‘ मृतक लियाकत के पुत्र रोनिस की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या जैसी संगीन विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।