मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर को दंगे में झोंकने की साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को इंदौर पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। इन आरोपियों में से दो आरोपी तो पुलिस की पकड़ में आ गए हैं, लेकिन एक अन्य आरोपी फरार है। दरअसल 15 अगस्त के दिन ही भाजपा युवा मोर्चा द्वारा एक तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। जिस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। वहीं इस मामले में विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ समर्थक बबलू बैरागी द्वारा सुपारी देकर हमला करने की बात सामने आ रही है। जिससे क्षेत्र में वर्चस्व बना रहे।
वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है, कि तिरंगा यात्रा पर बम फेंकने वाले दो आरोपियों को कल पुलिस ने पकड़ा। बताया जा रहा है बबलू बैरागी नामक व्यक्ति ने सुपारी दी थी। ये व्यक्ति गंगवाल पर बसों से एजेंटी वसूलता है। तार एक नेता से जुड़ रहे हैं
गौरतलब है कि 15 अगस्त के दोपहर 1:00 विधानसभा चार में भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान वैष्णव गर्ल्स स्कूल के बाहर तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए, और डीजे वाहन पर पेट्रोल बम से हमला कर फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें तीनों युवक बाइक पर भागते हुए नजर आ रहे थे। उसके बाद भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और एकलव्य गौर के समर्थकों ने छतरीपुरा थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया था और कार्रवाई की मांग की थी। इस दौरान भाजपा जनता युवा मोर्चा के महामंत्री अमित होलकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उनकी यात्रा पर पथराव भी हुआ है। तीन युवकों ने पेट्रोल बम से हमला किया है, लेकिन शाम होते-होते भाजपा के कार्यकर्ता सूरज सिरोहिया द्वारा शिकायत की गई कि पथराव नहीं हुआ है। पेट्रोल बम से हमला किया गया है। पुलिस ने इसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गईं और कल रात दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके नाम विजय मालवीय ओर राकेश प्रजापत हैं। वही इस मामले में घनश्याम नायक फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है