उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अनपरा थाना क्षेत्र में एक युवती का बुधवार की रात पहाड़ी पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की पहचान पिपरी निवासी के रूप में की। जानकारी के मुताबिक युवती 14 अगस्त से ही घर से अपनी सहेली के घर गई थी। उसके बाद से वह लापता थी। परिजनों ने युवती के प्रेमी पर अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए अनपरा थाने में तहरीर बुधवार की शाम को ही दी। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो उसका शव अनपरा क्षेत्र में एक पहाड़ी पर पड़ा मिला, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की प्रेमी द्वारा हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि युवती गीता कुमार (22 वर्ष) अनपरा थाना क्षेत्र के मनरहवा टोला की निवासी थी, बीती 14 अगस्त की सुबह युवती अपने घर से सहेली के यहां जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन बुधवार 16 अगस्त को भी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने अनपरा थाने में युवती के प्रेमी पर अपहरण करने की तहरीर थाने पर दी थी। परिजन युवती की खोजबीन कर ही रहे थे, तभी उसका शव अनपरा थाना क्षेत्र में प्लांट डी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहाड़ी पर पड़ा मिला। युवती के भाई द्वारा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू कर दी।
मौके पर जिला मुख्यालय से लगभग सौ किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डा. यशबीर सिंह ने बताया कि युवती दो दिन से घर से गायब थी। परिजनों ने बताया कि युवती अपनी सहेली के यहां गई थी जहां से वह दो दिन से गायब थी, परिजन उसकी तलाश कर रही थी। परिजनों ने अनपरा थाने में तहरीर भी दी थी, तभी उसका शव बुधवार की रात जंगल में पाया गया। एसपी ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती का प्रेमी उसको अपने साथ ले गया था, उसी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी मोर्चरी हाउस भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है।