नई दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में दिव्यांश उर्फ बिट्टू मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। 11 साल के दिव्यांश का मर्डर करने वाली आरोपी पूजा ने मासूम बच्चे की हत्या के बाद बेखौफ होकर दिव्यांश के पिता यानी अपने बॉयफ्रेंड जितेंद्र को कॉल कर कहा था- “मैंने तुम्हारी सबसे कीमती चीज तुमसे छीन ली..”
बता दें कि इंद्रपुरी इलाके में एक 11 साल के बच्चे की हत्या कर उसे घर में ही बेड के अंदर छिपा दिया था। करीब 300 CCTV कैमरे और 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद कातिल युवती पूजा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी पूजा ने पुलिस के समने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। उसने बताया कि दिव्यांश के पिता जितेंद्र की बेवफाई से नाराज होकर उसने यह कदम उठा। दरअसल, आरोपी पूजा शादीशुदा प्रेमी जितेंद्र के साथ 2019 से लिव-इन में रह रही थी। जितेंद्र ने अपनी पत्नी को तलाक देकर पूजा से शादी का वादा किया था लेकिन जितेंद्र साल 2022 में पूजा को छोड़कर वापस अपनी पत्नी और बेटे दिव्यांश के साथ रहने लगा था।
हालांकि पूजा कुमारी का दावा है कि जितेंद्र ने 17 अक्टूबर, 2019 को आर्य समाज के एक मंदिर में शादी की थी, लेकिन जितेंद्र के तलाक न देने पर कोर्ट मैरिज संभव नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र ने पूजा कुमारी को आश्वासन दिया था कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद कोर्ट में शादी करेगा। लेकिन जितेंद्र ने अपने बेटे दिव्यांश के कारण उससे शादी के लिए इनकार कर दिया। जिसके चलते पूजा दिव्यांश को अपने रास्ते का कांटा समझती थी। और एक दिन उसने एक दोस्त की मदद से जितेंद्र के घर का पता पूछा और जब वहां पहुंची तो घर में अकेले दिव्यांश को देख उसने अपने खुंखार प्लान को अंजाम देते हुए मासूम की गला घोंट कर हत्या कर दी। और उसी बेड में लाश को छिपाकर भाग गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पूजा की पहचान कर उसे हत्या के तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया।