नैनीतालः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के नैनीताल से लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शवों की पहचान करवा ली है।
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति निवासी यश बिष्ट और शुभम जोशी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नैनीताल से हल्द्वानी लौट रहे थे। इस दौरान भुजियाघाट के पास एक पिकअप से टकराए गए और उसके नीचे आ गए। बताया जा रहा है कि पिकअप का चालक मौके से फरार हो गए। युवक काफी देर तक उसके नीचे फंसे रहे। पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को बाहर निकाला गया। पता चला है कि तब तक युवकों की मौत हो चुकी थी।
बता दें कि पुलिस ने शवों को कब्जे ले लिया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों व लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम में जुटी है।