फतेहाबाद : फतेहाबाद के गुरु नानकपुरा एरिया में मंगलवार देर रात 3 युवक एक घर में जबरन घुस आए। युवकों ने खुद को सी.बी.आई. ऑफिसर बताया और घर की तलाशी देने को कहा। आरोप है कि युवकों ने घर खंगालने के बाद घर वालों से हाथापाई और धक्केशाही की । उन्हें अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि परिजनों ने जब शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठे हो गए। लोगों ने युवकों को घेर लिया। इस बीच किसी ने डायल 112 को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले 2 युवक भाग निकले जबकि एक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को गुरु नानकपुरा चौकी ले जाया गया।
गुरु नानकपुरा निवासी सुरेश ने बताया कि बेटा काम पर गया था। पीछे से 3 युवक एक गाड़ी में आए और आते ही कमरे में घुसकर खुद को सी.बी.आई. ऑफिसर बताया। तीनों युवक कहने लगे कि उनके छोटे बेटे ने गबन किया है इसलिए घर की तलाशी दो। बाद में युवक गाड़ी में बैठ गए और उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए धक्का करने लगे। इतने में बड़ा बेटा मौके पर पहुंचा और उसने डायल 112 को सूचित कर दिया। पुलिस को आता देखकर 2 युवक भाग निकले।