अंबाला कैंट राम बाजार के सामने गली में रहने वाले युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक निजी बैंक की लोन ब्रांच में कार्यरत बताया जा रहा है। इससे पहले मृतक अतुल शर्मा अखबार बांटने और साइंस का सामान बनाने का काम भी किया करता था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं।
2 साल पहले अतुल की मां का हो गया था देहांत
जानकारी के मुताबिक दो साल पहले अतुल की माता का देहांत हो गया था। अतुल शर्मा के मामा राजीव धीमान का कहना है उसका भांजा काफी होनहार था लेकिन उसने आत्महत्या क्यों की, इसका कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि जब से उसकी शादी हुई है तब से उसकी पत्नी के उससे अच्छे संबंध नहीं बताए जा रहे। छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करके इसकी पत्नी मायके चली जाया करती थी, जो अभी भी वही गई हुई है।
पुलिस अधिकारी अनिल कुमार की मानें तो उनका कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि राम बाजार की गली के सामने युवक ने घर में फांसी लगा ली है जिस पर वह मौके पर पहुंचे। अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतक अतुल शर्मा के शव को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।