साहिबाबाद क्षेत्र के हिंडन पुल चौकी क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव बोरे में बंद कर जीटी रोड के किनारे फेंक दिया। राहगीरों ने स्कूटी पर बोरा रखा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अर्थला के दीक्षित पाल के रूप में की।
पुलिस ने स्वजन को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।