खजूरी खास इलाके में विपरीत दिशा में आ रही कार ने स्कूटी सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए मोहम्मद उमर और उसकी मां शहनाज को को जगह प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उमर को मृत घोषित कर दिया। उसकी मां का इलाज जारी है।
पुलिस ने कार चालक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। खजूरी खास थाना पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। मोहम्मद उमर अपने परिवार के साथ गाजियाबाद स्थित पूजा कॉलोनी में रहते थे।
परिवार में पिता, मां व चार बहने हैं। वह निजी कंपनी में नौकरी करते थे। उन्होंने पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद क्षेत्र में किराये पर घर लिया था। वह घर का सामान वहां स्थानांतरित कर रहे थे। वह शनिवार देर रात 1:30 बजे वह अपनी मां के साथ जामा मस्जिद से पूजा कॉलोनी जा रहे थे।
जब वह खजूरी पुश्ता स्थित पुलिस कैंप के पास पहुंचे, तभी सामने आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटे सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने आरोपित कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया।