जयपुरः राजस्थान के नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत
पुलिस उपाधीक्षक धरमचंद बिश्नोई ने बताया कि यह घटना जिले के खुनखुना पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बंथड़ी गांव के पास हुई, जहां एक वैन और एक निजी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई और चारों तरफ खून ही खून बिखर गया। हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां के हालात देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी। इस पर वे भी मौके पर दौड़े।
बिश्नोई ने बताया कि दो घायल यात्रियों को जिले के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। वैन में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीकर से नागौर जा रहे थे।
कार पूरी तरह से कबाड़ में बदल गई
मौके के हालात देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. हादसे का शिकार हुई कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। शव उसमें फंसकर रह गए थे। बाद में मौके पर आसपास के लोगों और पुलिस प्रशासन ने जैसे-तैसे उनको बाहर निकाला। वहीं अन्य घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल पर चारों तरह खून ही खून देखकर कई लोगों की हालत खराब हो गई।