बक्सरः बिहार की बक्सर जिला पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 अलग-अलग लूटकांडों का उद्भेदन करते हुए इस घटना में शामिल 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वहीं, लुटेरों के पास से देशी पिस्टल, मोबाइल, कुछ नगदी समेत लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
देशी पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद
बता दें कि धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत पटखवलिया मोड़ के पास 02 अगस्त को रोहतास के व्यापारी से बुलेट सवार 3 अपराधियों ने 1 लाख 32 हजार लूट लिए थे और वहीं, नगर थाना क्षेत्र स्थित बीते 21 मार्च को वीर कुंवर सिंह कालोनी में सीएसपी 20 हजार रुपए लूट लिए थे। इन दोनों घटनाओं में त्वरित निष्पादन हेतु बक्सर डीएसपी गोरख राम के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई। वहीं, पुलिस ने लूट में संलिप्त 2 अपराधियों को एक पिस्टल, 2 मोबाइल, 4 हजार 500 नगद समेत 2 मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा। इधर, 11 अगस्त को नावानगर थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना का उद्भेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया है। जिसमें 4 सदस्यीय टीम ने कार्य करते हुए 2 अपराधियों को मोबाइल तथा 7 हजार 200 रुपए के साथ धर दबोचा।
अन्य अपराधियों की तलाश जारी
इस तीनों लूट कांड के बारे में बक्सर एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि धनासोई तथा नगर में लूट को एक ही अपराधी द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसमें संलिप्त 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, तथा अन्य की तलाश भी जारी है। वहीं तीसरी लूट की घटना का भी डुमरांव डीएसपी अफाक अंसारी के नेतृत्व में सफल उद्भेदन कर लिया गया है। लूटकांड में शामिल 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं।