मंडोली औद्योगिक क्षेत्र में झगड़े में बीच बचाव करवा रहे नाबालिग और उसके दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल हालत में दोनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने साजन (16) को मृत घोषित कर दिया।
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
इसके दोस्त मोहित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस जगह वारदात हुई उस जगह को लेकर दिल्ली व उत्तर प्रदेश पुलिस में सीमा विवाद हो गया। दिल्ली के हर्ष विहार थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में जीरो एफआईआर की है। पुलिस ने तीन आरोपित हिमांशु, गौरव और हिमांशु शर्मा को गिरफ्तार किया है।
हर्ष विहार थाना पुलिस एफआईआर लोनी बॉर्डर थाना को ट्रांसफर कर दिया और आरोपितों को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। साजन अपने परिवार के साथ गली नंबर-छह, सबोली विस्तार में रहते थे। परिवार में पिता कल्लू सिंह, मां और चार भाई और एक बहन हैं। साजन अपने भाई के साथ मजदूरी करता था। रविवार शाम को वह अपने दोस्त मोहित के साथ पतंग उड़ा रहा था।
उस बीच उनका दोस्त मोटरसाइकिल लेकर उनके पास पहुंचा और उन्हें अपने साथ ले गया। रात को वह मंडोली औद्योगिक क्षेत्र के पास घूम रहे थे। उसी दौरान कुलदीप का हिमांशु शर्मा नाम के युवक से झगड़ा हो गया। हिमांशु ने अपने साथियों के साथ कुलदीप पर हमला करने का प्रयास किया, दोस्त को फंसता हुआ देख साजन और मोहित आ गए आ गए। वह झगड़ा शांत करवाने लगे। इससे नाराज होकर आरोपितों ने उन दोनों पर ही चाकू से हमला कर दिया।