भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है, जहां पर एक कुएं में मोटर ठीक करने के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालात नाजुक बनी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
कुएं में मोटर ठीक करने उतरे तीन लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव का है। मृतकों की पहचान मिल्की गांव निवासी मिथुन कुमार, होरिल कुमार और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जबकि आशीष कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुएं में मोटर खराब होने के बाद एक युवक आशीष उसे ठीक करने अंदर गया हुआ था। तभी उसे करंट लगा और वह पानी में डूबने लगा। वहीं, आशीष को बचाने के लिए मिथुन कुमार, होरिल कुमार और जितेंद्र कुमार कुएं में उतर गए। ऑक्सीजन की कमी से तीन की कुएं में ही मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं मोटर ठीक करने गए आशीष कुमार को जिंदा बाहर निकाल लिया गया, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इधर, घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन लोगों की मौत के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।