सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पटना से पूर्णिया जा रही एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 50 यात्री सवार थे।
पटना से पूर्णिया जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, घटना भपटियाही थाना क्षेत्र सरायगढ़ के पास एनएच-57 मुख्य मार्ग की है। बताया जा रहा है कि बस पटना से पूर्णिया के लिए शनिवार रात 9 बजे निकली थी। जोकि रविवार सुबह 6 बजे पूर्णिया पहुंचनी थी। इसी बीच रविवार सुबह 4 बजे बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। बस में 50 यात्री सवार थे। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हो गए। घायलों को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। वहीं, बाकी अन्य यात्रियों को हल्की चोटें लगी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में पूर्णिया के रामनगर मरंगा थाना क्षेत्र निवासी अंकिता कुमारी, तन्वी कुमारी, सदकोदरिया पंचायत के कोला गांव निवासी शमीम अख्तर(50), धृतरा नारायण मेहता(60), संतोष कुमार मेहता, पूनम देवी, जय देवी(65) और श्याम कुमार मंडल (35) हैं।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना में घायल लोगों का भपटियाही थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में इजाल चल रहा है। फिलहाल पुलिस मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में भपटियाही थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।