भदोही: जिले के कछवा थाना क्षेत्र में कटका रेलवे क्रॉसिंग के निकट कथित तौर पर प्रेम प्रसंग में ट्रेन से कटकर एक युवक और नाबालिग किशोरी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम स्वरुप वर्मा ने बताया कि कटका दलित बस्ती के लवकुश कुमार (18) और उसी बस्ती की हाईस्कूल की छात्रा नंदिनी (16) के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन इस प्रेम प्रसंग से दोनों के घर वाले नाराज़ थे। थानाप्रभारी ने बताया कि आज भोर में दोनों ने किसी ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। उनके मुतातबिक लवकुश के पिता की सूचना पर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
बरेली: आसफपुर स्टेशन के पास बरेली-दिल्ली पैसेंजर से कटकर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवक दवा लेने के लिए घर से निकला था और ट्रेन की चपेट में आ गया। 35 वर्षीय अमरपाल पुत्र मुंशीलाल खेत में काम करने के बाद शाम को दवा लेकर अपने घर जा रहे थे, तभी आसफपुर स्टेशन के पास आ रही बरेली- दिल्ली पैसेंजर की चपेट में आ गये। जानकारी पर आरपीएफ चंदौसी मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल बरेली जंक्शन जीआरपी होने पर आरपीएफ बरेली को सूचना दी गई। यहां से एसआई पिंकी रानी मौके पर पहुंचीं और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ट्रेन में चढ़ते समय गिरकर बुजुर्ग महिला घायल
बरेली: बरेली जंक्शन पर शुक्रवार सुबह ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग महिला प्लेटफार्म पर गिर गई, जिसकी वह से पैर में चोट आई है। गनीमत रही कि वह ट्रेन की चपेट में नहीं आईं। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 55 वर्षीय नेमवती निवासी ग्राम सैदा चौपट आंवला लखनऊ जाने के लिए बरेली जंक्शन पहुंचीं थीं। उन्होंने सुबह करीब 11 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची राज्यरानी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास किया तो पैर फिसल गया। स्टेशन मास्टर कार्यालय में सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।