फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित कृत्रिम झील में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चे नहाने के लिए झील में आए थे और जब वह परिजनों को काफी समय तक नहीं मिले तो उनकी खोजबीन की गई तो आखिरकार वह झील से मृत अवस्था में बरामद हुए है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार गुरुकुल एरिया के रहने वाले निहाल तथा रवि नामक दोनों युवक वीरवार को स्कूल से आने के बाद सूरजकुंड स्थित कृत्रिम झील पर चले गए, जहां दोनों जैसे ही नहाने के लिए झील में उतरे, तभी ज्यादा पानी होने के कारण वह उसमें डूब गए। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।