गोहाना में चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा आए दिन गोहाना में बढ़ती चोरी व लूट की घटनाओं से लगाया जा सकता है। ताजा मामला गोहाना जींद रोड पर अनाज मंडी गेट नंबर-2 के ऐक्सिस बैंक के बाहर बने एटीएम को गैस कटर से काट कर लूट की कोशिश की गई, लेकिन चोर एटीएम मशीन को काटने में नाकाम रहे। मौके पर पहुंचे जाच अधिकारियों की मानें तो इस मामले मे बैंक के मैनेजर के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय एटीएम की सुरक्षा के लिए वहां कोई चौकीदार मौजूद नहीं था। घटना का पता लगते ही बैंक के अधिकारियों व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। एटीएम में लगे सीसीटीवी के अलावा आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया जा रहा है। अनाज मंडी गेट पर तैनात गार्ड ने बताया जब वह सुबह अपनी ड्यूटी पर आया तो पता लगा कि मंडी के बाहर बने एक्सिस बैंक के बाहर एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की है।
मामले की जांच कर रहे देवी पूरा चौकी में तैनात हवलदार संजय ने बताया कि सूचना मिली थी कि अनाज मंडी के बाहर एक्सिस बैंक के बाहर एटीएम मशीन के साथ किसी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की। मौके पर पहुंच कर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश की है।