बरेली: सांसद वरुण गांधी के बहेड़ी में पशुओं के कटान और जुए सट्टे के आरोपों पर विश्व हिंदू परिषद के नेता पुलिस के बचाव में उतर आए हैं। विहिप की एक बैठक में वरुण गांधी के आरोपों की निंदा के बाद जिला प्रचार प्रमुख सीताराम दुबे ने उनकी शिकायत को स्वार्थी और अराजक तत्वों की साजिश बताते हुए कहा है कि थाने में दलाली बंद होने के बाद इस तरह की शिकायतें कराई जा रही हैं। इसी बीच एक सट्टे का भी वीडियो वायरल हुआ है। विहिप नेता ने इसे भी साजिश बताते हुए शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देने का एलान किया है। हालांकि एसएसपी ने इस वीडियो की जांच सीओ को सौंप दी है।
चिह्नित लोगों पर कार्रवाई के बाद रची गई साजिश
विहिप के जिला प्रचार प्रमुख ने कहा कि कुछ चिह्नित लोगों पर कार्रवाई के बाद साजिश रची गई है। इसी साजिश के तहत सांसद को गुमराह कर उनसे डीजीपी को यह चिठ्ठी लिखवाई गई है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक थाने में कुछ लोगों की दलाली चलती थी जो अब बंद हो गई है। यही लोग अब इस तरह की झूठी शिकायत कराकर माहौल खराब करना चाहते हैं। शुक्रवार को वायरल हुए सट्टे के वीडियो को भी उन्होंने साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि वह शुक्रवार को इसके खिलाफ मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम बहेड़ी को सौंपेगे।
बहेड़ी का बताया जा रहा वायरल वीडियो
सट्टे का यह वायरल वीडियो बहेड़ी का ही बताया जा रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि बहेड़ी में खुलेआम सट्टा हो रहा है। वीडियो में एक युवक ई-रिक्शा पर बैठकर डायरी में कुछ नंबर लिखता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को पत्र लिखकर बहेड़ी और फतेहगंज पश्चिमी में पशुओं 7 के कटान, स्मैक तस्करी और जुए न समेत कई अवैध धंधे कराए जाने 7 के आरोप लगाए थे। इसकी जांच न एसएसपी ने एसपी देहात राजकुमार न अग्रवाल को सौंपी है।
कुछ अराजक तत्व कर रहे माहौल खराब कराने की कोशिशः सीओ बहेड़ी
डॉ. तेजवीर सिंह, सीओ बहेड़ी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई के कारण कुछ अराजक तत्व माहौल खराब कराने की कोशिश में है। वायरल वीडियो काफी पुराना है, फिर भी उसकी जांच की जाएगी। इस समय में कोई गलत काम नहीं होने दिया जा रहा है। लगातार कार्रवाई जारी है।